नीमकाथाना@कोरोना संक्रमण के बचाव की सहायतार्थ इंटरनैशनल रोटरी क्लब नीमकाथाना के तत्वाधान मे राजकीय कपिल हॉस्पिटल नीमकाथाना मे 10 पीपीई किट एवं सेनेटाइजर की बोतल दी गई।
क्लब की अध्यक्षा स्नेहा अग्रवाल के निर्देश पर क्लब के डायरेक्टर मुनीर खान डॉ आर पी यादव, गिरधारी लाल डांवर, गजेंद्र मोदी, राकेश यादव, गुलशन शर्मा ,राजू सैनी के द्वारा पीएमओ डॉ एस तंवर ,डॉ के के शर्मा, डॉ एस आर दायमा को हॉस्पिटल स्टॉफ के लिए सुपुर्द किये। इससे पूर्व भी 11 पी पी ई किट कपिल हॉस्पिटल को दिये जा चुके है। आज 7 पी पी ई किट एवं 7 बोतल सेनेटाइज़र पीएचसी गणेश्वर, 2 पी पी ई किट व 11 सेनेटाइज़र बोतल गांवड़ी हॉस्पिटल मे दिये है। क्लब मानव कल्याण व बेजुबानो की सेवा करने के लिए कृत संकल्प है।राजकीय कपिल अस्पताल में रोटरी क्लब ने 10 पीपीई किट व सेनेटाइजर दी
May 14, 2020